वर्दी का किला एवं सोन गोपद संगम
श्रेणी ऐतिहासिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य
वर्दी का किला: यह सोन और गोपद नदी के संगम पर स्थित हैं। इसका निर्माण 15वीं से 16वीं सदी में चंदेल शासको द्वारा करवाया गया। किला एक सुरक्षा प्राचीर से घिरा हुआ है, जो दो मंजिला है, जिसका प्रवेश द्वार काफी आकर्षक है।
सोन गोपद संगम: सोन गोपद संगम- सोन और गोपद नदी का संगम सिंगरौली के जनपद चितरंगी के बर्दी में होता है। मकरसंक्रांति पर लगने वाले 15 दिवसीय मेले में श्रद्धालु इस संगम स्थल पर आते हैं।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
नजदीकी एयरपोर्ट, लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा बाबतपुर, वाराणसी है | वाराणसी (उ.प्र.) से बैढन , सिंगरौली (म.प्र.) आने के लिए टैक्सी या बस सेवा ली जा सकती है |
ट्रेन द्वारा
नजदीकी रेलवे स्टेशन बरगवां और सिंगरौली है |
सड़क के द्वारा
चितरंगी -वर्दी सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है | बैढन से टैक्सी या बस में यहाँ पहुंचा जा सकता है |